मशूहर नाटककार के.एन. पणिक्कर का निधन

0

मशहूर मलयाली कवि और नाटककार केएन पणिक्कर का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कालिदास और शेक्सपियर की कृतियों का अनुवाद किया था। वह थियेटर डायरेक्टर और गीतकार भी थें। नाटकों में पश्चिमी प्रभाव से पूरी तरह से अनछुए रहे पणिक्कर ने एकदम शानदार और बेहतरीन थियेटर ट्रेनिंग सिस्टम विकसित किया। परिवार के सूत्रों का कहना है कि बढ़ती उम्र के चलते वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पणिक्कर अपने पीछे अपनी पत्नी सारादमानी और अपने गायक बेटा के. श्रीकुमार छोड़ गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में एक और 'निर्भया' कांड, नाबालिग के साथ रेप करने के बाद तेज़ाब पिलाया, लड़की की मौत