मिशेल मार्श की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 58 रन से हराया

0

बारबाडोस। मिशेल मार्श की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के फाइनल में वेस्टइंडीज को 58 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के नाबाद 57 रन की मदद से वेस्टइंडीज के सामने 271 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। आस्ट्रेलिया के 6 टॉप आर्डर बल्लेबाज मात्र 173 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन वेड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम का स्कोर 270 रन तक पहुंचाया।
271 रनों का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मार्श ने डेरेन ब्रावो, मालरेन सैमुअल्स के अहम विकेट चटकाने के अलावा सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स को भी सस्ते में चलता किया। मार्श ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
वेस्टइंडीज की टीम अपने पिछले मैचों की तरह शानदार बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 45.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गयी। वेस्टइंडीज के लिये चार्ल्स 45 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने आंद्रे फ्लेचर के साथ पहले विकेट के लिये 49 रन की भागीदारी की।

इसे भी पढ़िए :  IND vs SL: 50वें टेस्ट में 4000 रन के बाद पुजारा ने जड़ा शतक