अपने करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टीव ओ’कीफ और नेथन लायन की फिरकी के जादू से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी भारत को सिर्फ 107 रन पर समेटकर तीसरे ही दिन पहला क्रिकेट टेस्ट 333 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही भारत के लगातार 19 मैचों के अजेय अभियान को भी थाम दिया और साथ ही 20 टेस्ट बाद मेजबान टीम को उसके मैदान पर हार का स्वाद चखाया। पहली पारी में 35 रन देकर छह विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर ओ’कीफ ने दूसरी पारी में भी 35 रन देकर छह विकेट चटकाए जबकि ऑफ स्पिनर लायन ने 53 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिससे भारतीय टीम 441 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 33.5 ओवर में 107 रन पर पविलियन लौट गई।
मेजबान टीम की ओर से चेतेश्वर पुजारा (31) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया। ओ’कीफ ने मैच में 70 रन देकर 12 विकेट चटकाए जो किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का भारतीय सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. इससे पहले एलेन डेविडसन ने दिसंबर 1959 में कानपुर में भारत के खिलाफ मैच में 124 रन देकर 12 विकेट हासिल किए थे।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –