‘भारत से बिना शर्त बातचीत को तैयार है पाकिस्तान’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारत में तैनात पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि उनकी सरकार भारत से साथ बिना शर्त बातचीत करने को तैयार है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में बासित ने कहा कि अगर भारत चाहेगा, तो पाकिस्तान हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि पंजाब के अमृतसर में अगले हफ्ते हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल होगा।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की निंदा

‘हार्ट ऑफ एशिया’ कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने अमृतसर आ रहे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के दौरे से ठीक पहले बासित ने कहा कि हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस की अगुवाई कर रहा भारत अगर सम्मेलन से इतर बातचीत की पेशकश करता है तो पाकिस्तान उसका सराकात्मक तौर पर जवाब देगा।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिक्स समिट 2017: पीएम मोदी बोले- सबका साथ सबका विकास हमारा लक्ष्य

हालांकि, पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी अभी तक एक दूसरे से इस बारे में संपर्क नहीं किया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में व्यापक द्विपक्षीय वार्ता की घोषणा के बाद पाकिस्तान की तरफ से सरताज अजीज की यह पहली उच्चस्तरीय भारत दौरा है।

इसे भी पढ़िए :  चोरी हुआ है स्कॉर्पीन सबमरीन्स का डेटा?