इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने अपना 18वां टेस्ट शतक जडते हुए 202 गेंद में 11 चौकों की मदद से 109 रन बनाए जिससे मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 285 रन का स्कोर खडा किया। तेज टर्न और उछाल के बीच स्मिथ की यह पारी भारतीय सरजमीं पर किसी विदेशी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। यह भारत के खिलाफ पिछले पांच टेस्ट में उनका लगातार पांचवां शतक है।
भारत ने इससे पूर्व श्री लंका के खिलाफ गाल में अगस्त 2015 में सीरीज का पहला टेस्ट गंवाया था। टीम इंडिया ने इसके बाद अगले दो मैचों में मेजबान टीम को हराकर सीरीज जीती और फिर साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, न्यू जीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीतने के दौरान एक भी मैच नहीं गंवाया। भारत की अपनी सरजमीं पर दिसंबर 2012 और 20 टेस्ट के बाद यह पहली हार है। तब उसे इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में सात विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर पहली बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है।