भारत की एनएसजी सदस्यता में चीन बना रोड़ा, बोला मुद्दा सियोल बैठक के एजेंडे में नहीं

0

न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप यानि एनएसजी की सदस्यता में रोड़ा अटकाते हुए चीन ने साफ कहा है कि दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में होने वाली 48 सदस्यीय एनएसजी की बैठक के एजेंडे में भारत की सदस्यता का मुद्दा नहीं है। चीन का ये बयान ऐसे वक़्त पर आया है जब भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने हाल ही में कहा था कि चीन इस ग्रुप में भारत की सदस्यता के खिलाफ नहीं है  और यह सिर्फ प्रक्रिया का मुद्दा है।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमला: विश्व समुदाय ने भारत के साथ दिखाई एकजुटता

एनडीटीवी इंडिया के मुताबिक सियोल बैठक से चंद रोज पहले आए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग के इस बयान से साफ हैं कि भारत को एनएसजी में शामिल किए जाने को लेकर ग्रुप के सदस्यों के बीच आम राय नहीं बन पाई है। गौरतलब है कि 48 देशों का एनएसजी समूह परमाणु तकनीक को नियंत्रित करता है जिसका उद्देश्य परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकना है।

इसे भी पढ़िए :  चीन और पाक से एक साथ निपटने के लिए तैयार भारतीय सेनाः आर्मी चीफ