मोदी सरकार ने दी रक्षा और सिविल एविएशन में सौ फीसदी एफ़डीआई को मंजूरी

0

मोदी सरकार ने रक्षा और नागरिक उड्डयन क्षेत्र में 100 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा ब्रॉडकास्टिंग क्षेत्र में भी नियमों में संशोधन करते हुए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानि एफडीआई को 49 से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना का बीजेपी पर हमला, कहा हम पीठ में छुरा घोंपने वालों की औलाद नहीं

सरकार के इस नए कदम के तहत एफडीआई की कुछ सीमाएं भी तय की गई हैं। रक्षा क्षेत्र में आर्म्स एक्ट 1959 के मुताबिक छोटे हथियार और उसके पार्ट्स में ही एफडीआई लागू होगा। वहीं नागरिक उड्डयन क्षेत्र में ब्राउनफिल्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए सौ फीसदी एफडीआई को मंजूरी मिली है।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए- क्यों चुनाव आयोग ने मुलायम से छीन कर अखिलेश को दे दी साइकल और समाजवादी पार्टी?

1st-cabinet

आज तक के मुताबिक इसके अलावा मोदी सरकार ने फूड प्रोडक्ट और ऑनलाइन व्यापार में भी एफडीआई को मंजूरी दी है। साथ ही डीटीएच,मोबाइल टीवी, केबल नेटवर्क व्यापार में भी एफडीआई का रास्ता खुल गया है। वही फार्मा सेक्टर में भी एफडीआई मंजूर हो गई है। रक्षा,नागरिक उड्डयन, फूड प्रोडक्ट, ऑनलाइन व्यापार और फार्मा क्षेत्र में एफ़डीआई की मंजूरी अर्थव्यवस्था को विकास की पटरी पर लाने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  हिंदू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष को सऊदी से फोन पर मिली धमकी,'अगर तुमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा तो मार दूंगा।'