100 फीसदी एफडीआई के सरकार के फैसले पर विपक्ष ने हमला बोला है। पूर्व केंद्रिय मंत्री और कांग्रेस नेता ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ‘मोदी सरकार ने राष्ट्रीय हितों को अनदेखी कर अमेरिकि फार्मा कंपनियों के दबाव में ये फैसला लिया है।’ वहीं लेफ्ट के साथ-साथ संघ ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है।
हम आपको बता दें कि, मोदी सरकार ने सोमवार को आर्थिक नीति में बड़ा बदलाव करते हुए सिविल एविएशन, सिंगल ब्रांड रिटेल, डिफेन्स और फॉर्मा में 100 फीसदी एफडीआई यानी फॉरन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट की मंजूरी दे दी है। वहीं कई सेक्टर में एफडीआई के नियमों में ढील दी गई है।