नहीं रहे हॉलिवुड एक्टर एंटोन येल्चिन, सड़क हादसे में मौत

0

हॉलिवुड जगत में उस वक्त शोक छा गया.. जब लोगों ने युवा अभिनेता एंटोन येल्चिन की मौत की खबर सुनी, दरअसल एंटोन की मौत एक कार हादसे में हुई, 27 साल के एंटोन ‘स्टार ट्रेक’ और ‘टर्मिनेटरकर सैल्वेशन’ फिल्म में काम कर चुके थे। एक वेबसाइट के मुताबिक एंटोन के प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, ‘उनका परिवार इस वक्त उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है.’

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर अपनी मौत की खबर देखकर, पढ़िए क्या बोली फरीदा जलाल

लॉस एंजेलिस काउंटी मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस से कहा गया कि एंटोन का शव कैलिफोर्निया स्थित स्टूडियो सिटी में एक घर में कार व दरवाजे के बीच फंसा मिला. मौत की वजह का खुलासा नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बेंगलुरु की पहली महिला कैब ड्राइवर भारती की संदिग्ध मौत

मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि ऐसा जान पड़ता है कि एंटोन की कार पार्किंग स्थल में सही से पार्क नहीं हुई थी और इस बीच दरवाजा बंद हो गया. उन्हें 19 जून को देर रात 1.10 बजे मृत घोषित कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों तक सही संदेश पहुंचाने के लिए UN को और करने होंगे प्रयास: भारत