सिख दंगों पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को भी लपेटा

0

साल 2017 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में राजनीति गरमा गयी है। सिख वोट बैंक को लेकर नए नए राजनीतिक पेतरे आजमाए जा रहे है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साल 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों पर केंद्र सरकार के विशेष जांच दल यानि एसआईटी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ख़ुला ख़त लिखा है। केजरीवाल का ये ख़त कई अख़बारों में पूरे पन्ने के विज्ञापन के तौर पर है और इसका टाइटल है ‘1984 के सिख नरसंहार की जांच के लिए बनी केंद्र की एसआईटी एक ढकोसला है।’

इसे भी पढ़िए :  बंसल रिश्वत मामला: टीवी एक्‍टर को दो दिन में CBI के सामने करना होगा सरेंडर

अमर उजाला के मुताबिक केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में दूसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ही केंद्र सरकार ने एसआईटी बनाई थी जिसने 12 अगस्त, 2015 तक अपनी रिपोर्ट देनी थी लेकिन उसने अब तक दंगा पीड़ितों के एक भी मामले में दोबारा जांच शुरू नहीं की है। केजरीवाल के मुताबिक सिख विरोधी दंगों को तीन दशक से ज्यादा बीत चुके है है लेकिन न्याय के लिए पीड़ित आज भी दर दर भटक रहे है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी की एतिहासिक जीत से बदलेगी यूपी की सियासत, विपक्षी दलों ने तैयार किया ये मास्टरप्लान