उत्तरप्रदेश में केशव चालीसा का चढ़ा खुमार, कईयों को हुआ बुखार !

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मायावती, और यूपी के सीएम अखिलेश यादव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का भी चालीसा तैयार हो गया है।

उत्तर प्रदेश ने नेताओं को पोस्टर तथा होर्डिंग्स के माध्यम से महिमा मंडित करने के साथ ही चाटुकार उनका चालीसा भी तैयार कर लेते हैं। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चालीसा तो तैयार था। उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के समर्थन मे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केशव चालीसा बनाया है। केशव को महिमा मंडित करने वाला यह सियासी चालीसा सोशल मीडिया मे वायरल हो गया है। चालीसा में केशव को राम मंदिर बनाने का नायक और सपा बीएसपी का विनाश करने वाला बताया है। चालीसा वायरल होन के बाद विपक्ष को बैठे बैठाए एक मुद्दा मिल गया है । विपक्ष ने इसे भाजपा की राम भक्त हनुमान विरोधी चाल बताते हुए इसे हिंदुओ की धार्मिक भावनाओं को भढ़काने वाला कदम बताया है। इधर भाजपा के नेता इस चालीसा को विपक्षियों की साजिश करार दे रही है।

इसे भी पढ़िए :  मौत की बारात! शादी समारोह में दर्दनाक हादसे से 26 लोगों की मौत