मुंबई। मुंबई में शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम से ठगी करने वाले एक बड़े गैंग का मामला सामने आया है। ये गैंग लोगों को कौन बनेगा करोड़पति में लाखों की लौटरी जीतने का झांसा देते थे और प्रोसेसिंग फ़ीस के एवज़ लाखों रुपए ठगते थे। अमिताभ बच्चन का छोटे परदे का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक गैंग का ख़ुलासा हुआ है। ये गैंग पहले लोगों को फोन कर उनका विश्वास जीतता था, फिर उन्हें कंगाल कर रफ़ू चक्कर हो जाता था। मुंबई के वर्ली में रहने वाले संतोष को भी इस गैंग ने पहले 25 लाख की लौटरी जीतने का झांसा दिया। इस गैंग ने संतोष को विश्वास दिलाने के लिए एक विडियो क्लिप भेजा। विश्वास हो जाने के बाद इस गैंग ने प्रोसेसिंग फ़ीस के नाम पर 10 हज़ार तो कभी 15 हज़ार संतोष से अपने अकांउट में डलवाते रहे। इस तरह इस गैंग ने संतोष से क़रीब 3 लाख 20 हजार रुपये अपने अकाउंट में जमा करवाए।