चंडीगढ़। 21 जून यानी इंटरनेशनल योग डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ के कैपिटल कॉम्पलेक्स में करीब 30 हजार लोगों के साथ योगा करेंगे। लेकिन प्रोग्राम में मौसम की वजह से दिक्कत पैदा हो सकती है। मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज बारिश के आसार बताए हैं। पीएम के प्रोग्राम के चलते मौसम विभाग एडमिनिस्ट्रेशन को हर तीन घंटे का अपडेट दे रहा है। मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के डायरेक्टर सुरेंद्र पाल के मुताबिक भारी बारिश के हालात पहले बन रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं दिख रहा है। फिर भी बारिश तो हो ही सकती है।
हम आपको बता दें कि पीएम सोमवार रात चंडीगढ़ पहुंचने के बाद राजभवन में ठहरेंगे। मंगलवार को लोगों के साथ योग करने के बाद सुबह 8.20 बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे। उनके विमान की ग्राउंड हैंडलिंग का पूरा काम एयर इंडिया करेगा। सोमवार दोपहर से ही पंजाब राजभवन और कैपिटल कॉम्प्लेक्स के पूरे एरिया में धारा-144 लगा दी गई है।