तमंचेे-तलवार से लैस ‘गौरक्षकों’ की चेतावनी भरा वीडियो देखिए

0
गौ रक्षा दल

गौरक्षा दल पंजाब के नाम से बने एक फेसबुक पेज पर अपलोड एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें कथित गौरक्षकों को बेहद ग्‍लैमरस ढंग से फिल्‍माया गया है। वीडियो में लंबी चौड़ी कद-काठी के लोग धारदार हथियारों और बंदूकों के साथ नजर आते हैं। वीडियो में गोरक्षा और इसको लेकर की जाने वाली हिंसा को जायज ठहराने के लिए इसे बेहद ग्‍लैमरस अंदाज से शूट किया गया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरक्षा दल के चीफ सतीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़िए :  जनता से रूबरू हुए केजरीवाल, एक ने पूछा-‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’?

क्‍या दिखाया गया वीडियो में

वीडियो का टाइटल Untold story of cow saving है। इसमें लंबे-तगड़े लोग हथियार लहराते और गोहत्‍या रोकने की तैयारियों में जुटे नजर आते हैं। गोरक्षा पर बनाए गए इस वीडियो में बैकग्राउंड में पंजाबी गाना भी चल रहा होता है। इसमें चेतावनी दी गई है कि ‘हिंदुओं का राज आने’ के बाद क्‍या होगा। वीडियो में दिखता है कि कुछ युवकों का एक समूह भगवा कुर्ता पहने शख्‍स की अगुआई में एक बूचड़खाने पहुंचकर गोहत्‍या रोकता है।

इसे भी पढ़िए :  पूणे: जिस्मफरोशी के जुर्म में होटल से पकड़ी गई पाक क्रिकेटर की एक्स गर्लफ्रेंड

क्‍या कहना है पुलिस का

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पटियाला के एसएसपी गुरमीत चौहान ने कहा कि पुलिस वीडियो के प्रामाणिकता की जांच कर रही है। इनमें कथित गोरक्षक बूचड़खानों को जा रहे ट्रकों को रोककर ड्राइवरों से हिंसा करते नजर आते हैं। पुलिस के मुताबिक, पंजाब गौरक्षा दल पूर्व में भी ऐसे उकसाने वाले वीडियोज बनाने के लिए कुख्‍यात रहा है। बता दें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्जी गोरक्षकों पर निशाना साधा था। उन्‍होंने कहा था कि देश में कुछ असामाजिक लोग गोरक्षा के नाम पर अपने असामाजिक कामों को ढकने में लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को पाकिस्तानी मीडिया ने नकारा