दुनिया का सबसे बड़ा खेलों का महाकुंभ रियो ओलंपिक शुरू हो चुका है। विश्वभर के खिलाड़ी मेडल जीतने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। लेकिन उन्हें ओलंपिक खेल गांव में बदइंतजामियों से भी दो चार होना पड़ रहा है। भारतीय हॉकी टीम को तो बैठने के लिए कुर्सी भी नसीब नहीं है, न ही उनके कमरे में टीवी है।
टीम के रूम में न तो बैठने के लिए कुर्सी है न टेबल, यहां तक की कपड़े रखने के लिए अलमारियों का भी अभाव है। इतना ही नहीं सामान रखने के लिए टीम के कमरे में टेबल तक नहीं है। महिला हॉकी टीम के कमरे में भी सुविधाओं की भारी कमी है। खिलाड़ियों के रूप में कुर्सी के नाम पर दो-चार बीन बैग उपलब्ध करा दिए गए हैं।
खिलाड़ियों को वॉटर गेम्स में शिरकत करनी है, मगर जिस नदी में इस खेल का आयोजन होने वाला है, वह नदी गंदगी से भरी पड़ी हैं।
इतना ही नहीं कई खिलाड़ियों को तो कमरे में भी नहीं मिले, भारतीय टेनिस स्टार और रिकार्ड सातवीं बार ओलंपिक में भाग ले रहे लिएंडर पेस को तो कमरा तक नहीं मिला।
देखें वीडियो-