वनडे मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज टीम एक बार फिर जमैका के सबीना पार्क में टीम इंडिया के सामने है। वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया है। भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है। वह 2-1 से आगे है और आखिरी मैच में वह हर हाल में सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), इविन लुइस, केरन पावेल, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, देवेंद्र बिशु, काइल होप, केसरिक विलियम्स और अल्जारी जोसेफ।