एक तरफ यूपी में सातवीं बार कैबिनेट का विस्तार हुआ तो दूसरी तरफ सीएम अखिलेश के खिलाफ विरोधियों के स्वर तेज़ होने लगे। सबसे ज्यादा बलराम यादव की वापसी को लेकर अखिलेश विपक्षियों के निशाने पर आए। सबसे अहम बात यह है कि बलराम यादव और नारद राय की कैबिनेट में वापसी हुई है। तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साघते हुए कहा कि अखिलेश की सत्ता बिना क्रिमिनल के नहीं चल सकती। यूपी में गुंडाराज चल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यूपी में नौटंकी कर रहे है और वहां की जनता इस नौटंकी से थक चुकि है।