Use your ← → (arrow) keys to browse
शीतल के पति का कहना कि यह बात सामने आने पर कि उसकी पत्नि के खाते में 99 करोड़,99 लाख, 99 हजार 394 रूपये हैं तब से उनका पूरा परिवार काफी परेशान है। वहीं इस सबसे परेशान शीतल और उसके पति ने पीएम मोदी को ईमेल भेजकर मदद की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि शीतल ने साल 2015 में शारदा रोड स्थित एसबीआई ब्रांच में जनधन खाता खुलवाया था। 18 दिसबंर को जब उन्होंने बैलेंस स्लिप निकाली और उसमें 99 करोड़ की राशि देखने के बाद वह हैरान रह गए ।
नोटबंदी के बाद ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जहां कालेधन को सफेद बनाने के लिए जनधन खातों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जनधन योजना के जरिए पीएम मोदी का मकसद सिर्फ इतना था कि हर किसी को वितीय व्यवस्था के दायर में लाया जा सके मगर नोटबंदी के बाद जनधन खातों में गड़बड़ी की देखने को मिल रही है।
Use your ← → (arrow) keys to browse