टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर जब अपनी पत्नी के साथ पोस्ट की तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा की उन्हें इतनी आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा। शमी ने फेसबुक पर अपनी बेगम हसीन जहान के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। देखते-देखते उनकी ये खूबसूरत सी तस्वीर विवादों में घिर गई। तस्वीर के कारण शमी और उनकी पत्नी को कुछ लोगों के गुस्से और भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा है। रअसल तस्वीर में उनकी पत्नी स्लीवलैस गाउन में हैं। इस पर कुछ उन्मादियों ने शमी ने उन्हें कमेंट्स कर सलाह दी की वह अपनी पत्नी को हिजाब पहनाएं। तो कुछ लोग धर्म के नाम पर उनकी आलोचना करने लगें। वहीं कुछ लोगों ने भद्दी टिप्पणियां भी कर डाली।
इस पर मुहम्मद शमी ने जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘ये दोनों मेरी जिंदगी (पत्नी और बच्ची) और लाइफ पार्टनर हैं। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि क्या करना है, क्या नहीं। हमें अपने अंदर देखना चाहिए। हम कितने अच्छे हैं।’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘वेरी गुड मॉर्निंग, हर किसी को जिंदगी में मुकाम नहीं मिलता, कुछ किस्मत वाले ही होते हैं जिन्हें ये नसीब होता है…! जलते रहो…’
वहीं मोहम्मद कैफ ने शमी का समर्थन कर ट्विटर पर लिखा, ‘कॉमेंट्स बेहद ही शर्मनाक हैं। मोहम्मद शमी का समर्थन करें। इस देश में कहीं ज्यादा बड़े मुद्दे हैं। उम्मीद है कि समझ आगे बढ़ेगी।’