पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद बलात्कार के मामले में दोषी करार और जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के डेरे हेडक्वार्टर पर आज तलाशी अभियान चल रहा है। यह तलाशी अभियान रिटायर जज की निगरानी में किया जा रहा है। डेरे में ताला तोड़ने के लिए हर टीम में लोहार भी मौजूद हैं। आम लोगों में से 60 से 70 इंडिपेंडेंट विटनेस भी मौजूद हैं। हर टीम के साथ 6 से 7 विटनेस मौजूद रहेंगे। डेरा में तलाशी अभियान के लिए जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली भी घुसी। सर्च ऑपरेशन में दरवाजे और ताले तोड़ने वालों के साथ कई मैकेनिक को भी शामिल किया गया है। डेरे को दो कमरों को सील कर दिया गया है। इतना ही नहीं डेरे से बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि अंदर कई कंप्यूटर और हार्ड डिस्क मिली है, जिन्हें प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने डेरे की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। किसी भी परेशानी से निपटने के लिए ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर मौजूद हैं। डेरे में सील किए गए दो कमरों से आपत्तिजनक सामान मिला है।