नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। दरअसल, शाहरुख को देखने के लिए वडोदरा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के बीच एक व्यक्ति की मौत होने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता ने शाहरुख खान की तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कर डाली।
कैलाश विजयवर्गीय ने किंग खान पर हमला बोलते हुए मंगलवार(24 जनवरी) को कहा कि भीड़ का जमा होना लोकप्रियता का पैमाना नहीं है और भीड़ तो दाऊद इब्राहिम को देखने के लिए भी जमा हो जाएगी। इसलिए, हम कम से कम भीड़ के आधार पर तो लोगों की लोकप्रियता को नहीं आंक सकते।
दरअसल, शाहरुख खान इन अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के लिए मंगलवार को ट्रेन से दिल्ली तक का रास्ता तय करके आए। इसी सफर के दौरान वडोदरा में शाहरुख की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ जुटी और इसी भगदड़ भीड़ के इसी बीच उनके एक फैन की मौत हो गई।
आगे पढ़ें, ट्रेन में फिल्म प्रचार करने को लेकर बोला हमला