हाल ही में पीएम मोदी ने एक वीडियो के जरिए सैनिकों के लिए दीवाली का संदेश दिया। इसके साथ साथ मोदी ने देशवासियों से भी अपील की कि वो अपनी दीवाली में सैनिकों को जरूर याद रखें। जिसके बाद अब बीजेपी ने यूपी के रहने वाले मिलिटरी या पैरामिलिटरी जवानों के घरवालों को दिवाली की शुभकामना भेजने की भी योजना बनाई है।
इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी सैनिकों के घर में भेजे जाने की तैयारी है।
यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद ने बताया कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता सैनिकों के घर दिवाली की शुभकामना वाली चिट्ठी लेकर जाएगा। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी दिवाली पर जवानों को संदेश भेज रहे हैं।
नीचे दिए वीडियों में देखें पीएम मोदी का एक स्पेशल विडियो जिसमें पीएम भारतीय नागरिकों से अपनी सेना के जवानों को याद करने की अपील करने के साथ दिवाली पर उन्हें शुभकामना भेजने की बात करते दिखाई दे रहे हैं।
आईए, इस दिवाली याद करें हम अपने वीर जवानों को, भेजिये उनको दिवाली की शुभकामनाएं। #Sandesh2Soldiers pic.twitter.com/pUaVSTZFAn
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2016