अमरीकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमरीकी सेना की कार्रवाई में अफ़गानिस्तान के वरिष्ठ अल कायदा कमांडर मारा गया है। एनबीसी न्यूज़ के मुताबिक उनसे बातचीत में अमरीकी अधिकारियों ने विश्वास जताया है कि सेना के ड्रोन मिसाईल हमलों में अल कायद कमांडर फारूक-अल-कहतानी मारा गया है।
अधिकारियों के अनुसार रविवार को कुनार प्रांत में किए गए ड्रोन हमलों में कहतानी के साथ उसका डिप्टी कमांडर भी मारा गया है। अफगानिस्तान की सरकार के प्रवक्ता अब्दुल गनी मोसामेन ने बताया है कि रविवार को हुए इस अभियान में कम से कम 15 चरमपंथी मारे गए हैं। जिसमें दो अरब और कई पाकिस्तानी तालिबान लड़ाके भी हैं।
इससे पहले फरवरी के महीने में अमरीका ने सऊदी अरब में जन्मे फारूक कहतानी पर यूरोप और अमरीका में हमले की योजना बनाने का आरोप लगाया था। कहतानी अमरीका के सबसे वांछित आतंकवादियो की सूची में थे।