नई दिल्ली : भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से तिलमिलाए पाकिस्तान को जल्दी ही कूटनीतिक फ्रंट पर एक और झटका लग सकता है। खबरों के मुताबिक भारत अफगानिस्तान की काबुल नदी पार बांध बनाने के विकल्प पर विचार कर रहा है। जिससे काबुल नदी के पानी का इस्तेमाल स्थानीय सिंचाई और बिजली पैदा करने के लिए किया जा सके। इन इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के कारण काबुल का पानी अब सीधे पाकिस्तान नहीं जा पाएगा।
मामले से वाकिफ एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों देश पूर्वी अफगानिस्तान की नदियों पर चेनाब नदी प्रोजेक्ट्स के जरिये इसे मुमकिन बनाने का विकल्प तलाश कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत की खास दिलचस्पी काबुल नदी को लेकर है क्योंकि इसकी खूबियां जम्मू-कश्मीर की चेनाब नदी से मिलती है। दोनों नदियों का रिकॉर्डेड एवरेज फ्लो तकरीबन 2.3 एकड़ फुट का है। काबुल नदी का पानी बिना किसी अन्य इस्तेमाल के सीधे पाकिस्तान पहुंच जाता है। लेकिन इन खबरों के बाद पाकिस्तान के लिए चिंता की स्थिति पैदा हो गई है।
अगले पेज पर पढ़िए- पहले क्यों रोक दिया गया था ये प्रोजेक्ट
































































