सरकार ने मध्य प्रदेश में बांटे SC\ST लिखे बैग, सोशल मीडिया पर हुआ विवाद

0
SC\ST

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक सरकारी स्कूल में एससी और एसटी छात्रों को मुफ्त में  बैग बांटने पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल मुफ्त बैग बांटे गए इन बैगों पर ‘SC/ST स्कीम’ लिखा हुआ है। जिससे आसानी से एससी/एसटी छात्रों की पहचान हो सकती है।

जिले के राजीव गांधी पीजी कॉलेज में करीब पीजी और यूजी कोर्स के 600 एससी/एसटी छात्र हैं जिनमें से 250 छात्रों को ये बैग दिये गए हैं। बैग के साथ छात्रों को कैल्कुलेटर, पेन और नोट बुक भी मिली है। कॉलेज के प्रिंसिपल बीआर नालव्या ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत मेएन बताया, ‘ये बैग वेलफेयर स्कीम के तहत बंटे हैं, अगर इस पर कुछ लिखा है तो क्या गलत है। अगर कुछ लोगों को इससे दिक्कत है तो मैं इस पर लिखे शब्द मिटा दूंगा। स्कीम का नाम सप्लायर ने लिखा है।’

इसे भी पढ़िए :  "मोदी ने कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा"

जब इन मुफ्त बैगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होने लगीं तो इस मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर तीखे तीरे चलाने शुरू कर दिये।  मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट करके कह, ‘आरएसएस द्वारा संचालित मध्यप्रदेश सरकार ने साबित कर दिया की वह किस तरह से दलित और आदिवासी विरोधी है। एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को जिस तरह से जाति सूचक बस्ते वितरित किये गए वह शर्मनाक है। बच्चों के बस्तों पर जिस तरह से जाति सूचक जानकारी छपवाई गयी है वह भारतीय जनता पार्टी की दलित-आदिवासी विरोधी मानसिकता को उजागर करती है। भाजपा किस तरह से एससी/एसटी को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है यह बस्ता इस बात का प्रमाण है।’

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कुमार राजनीति के नए पलटूराम हैं: लालू प्रसाद यादव

इस मुद्दे को लेकर भड़की हुई कांग्रेस ने कहा है कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही यहां इसको लेकर गुरुवार को प्रदर्शन भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  सत्ता के लालची हैं मुलायम सिंह-रामगोपाल यादव