Use your ← → (arrow) keys to browse
पाक अधिकृत कश्मीर यानी POK में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगे। गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने पाक के खिलाफ आजादी के नारे लगाए और पाक फौज को वहां से हटाने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर डंडे बरसाए और उन्हें शांत कराने की कोशिश की। पाक अधिकृत कश्मीर जिसे POK भी कहा जाता है, दरअसल ये कश्मीर का एक हिस्सा है जो फिलहाल पाकिस्तान के कब्जे में है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद है।
पीओके में प्रदर्शनकारियों ने पाक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हम आजादी चाहते हैं। पाकिस्तान को यहां से अपनी फौज हटानी चाहिए। हम इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते।’ लोगों ने ये भी कहा, ‘पाकिस्तान अपने को संभाल नहीं पा रहा। नवाज शरीफ दुनिया के जिस कोने में जाता है, राहिल शरीफ का साया उसके साथ होता है।’
पीओके में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब अपने हक की आवाज उठाने के लिए लोग सड़कों पर उतरे हों, इससे पहले भी पाकिस्तान के जुल्मो-सितम के खिलाफ पीओके की जनता सड़कों पर प्रदर्शन करती रही है। और अपने हक के लिए आवाज़ बुलंद करती रही है।
अगले स्लाइड में पढ़ें – पीओके में कब-कब उठी आजादी की आवाज
Use your ← → (arrow) keys to browse