मोदी ने दलाई लामा को दी अरूणाचल जाने की अनुमति, भड़का चीन

0
मोदी ने
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा को अरूणाचल जाने की अनुमति दे दी है। उनका यह दौरा अगले साल के शुरू में प्रस्तावित है। भारत के इस कदम से चीन की नाराजगी बढ़ सकती है। चीन चंद दिनों पहले ही भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा के नॉर्थ-ईस्ट के इस राज्य के दौरे पर विरोध जता चुका है। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने चीन की उस आपत्ति को खारिज कर दिया था, जो 21 अक्टूबर को वर्मा के अरुणाचल के तवांग दौरे को लेकर थी। मंत्रालय का कहना था कि यह राज्य भारत का अभिन्न हिस्सा है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस का आरोप- BJP दफ्तर में पहुंचाए गए 3 करोड़ रुपये कैश

सूत्रों ने बताया कि सरकार ने तिब्बत के निर्वासित नेता दलाई लामा के प्रस्तावित अरुणाचल प्रदेश दौरे को मंजूरी दे दी है। इस कदम से चीन की बेचैनी बढ़ेगी। चीन ने 2009 में भी दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे का विरोध किया था। मौजूदा दलाई लामा 1959 में तवांग के जरिये चीन से भारत पहुंचे थे। इससे पहले के भी एक दलाई लामा का जन्म तवांग में हुआ था।
अगले पेज पर पढ़िए- अरूणाचल के बारे में क्या कहता है चीन

इसे भी पढ़िए :  पांचवी बार राज्यसभा चुनाव जीते अहमद पटेल, ट्वीट कर कहा, 'सत्यमेव जयते'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse