नई दिल्ली। शीला सरकार के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के कथित टैंकर घोटाला मामले में जल मंत्री कपिल मिश्रा आज सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी एसीबी के सामने पेश होंगे। भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर एसीबी यह कार्रवाई कर रही है। कपिल मिश्रा पर रिपोर्ट को देर से जारी करने का आरोप है। 13 जून को मिश्रा ने कथित टैंकर घोटाले की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल को भेजी थी।
एसीबी ने पिछले सप्ताह कपिल मिश्रा को 400 करोड़ रुपये के कथित पानी टैंकर घोटाले में नोटिस भेजा था। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नोटिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि अभी तक शीला दीक्षित को कोई नोटिस नहीं दिया गया। घोटाला उजागर करने वाले कपिल मिश्रा को आरोपियों की तरह समन भेजे गए हैं। कपिल मिश्रा का आरोप है कि केंद्र के इशारे पर एसीबी उन्हें जेल में डालने की तैयारी में है। एसीबी प्रमुख एमके मीणा ने कहा था कि कपिल मिश्रा को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया है। उनसे पूछा जाएगा कि मामले में कार्रवाई करने में देरी क्यों हुई।