ओवैसी ने किया पीएम पर वार, कहा- विदेशी दाढ़ीवाले को इतना प्यार करते हैं तो भारत के दाढ़ीवालों से नफरत क्यों ?

0
ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी वैसे तो किसी पर कभी भी वार करने का मौका नहीं छोड़ते लेकिन उन्होंने इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम पर हमला बोला। उन्होंने कहा की गणतंत्र दिवस पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राजकुमार मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से पीएम मोदी का मिलना मुझे पसंद नहीं आया। अलीगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम लोग अपने मेहमान का सम्मान करते हैं और राजकुमार का भी दिल से आदर होना चाहिए। लेकिन पीएम को देखकर ऐसा लगा रहा था कि जैसे उन्होंने सुबह का योगा नहीं किया हैं। इसलिए वह राजकुमार के आने पर हाथ फैलाकर उनका स्वागत करते हुए योगा कर रहे थे।’

इसे भी पढ़िए :  चीन में बिक रही मोदी डॉल , हाथ में कमल, कंधे पर कबूतर

ओवैसी यहां मोदी के राजकुमार से गले लगने का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मोदी विदेशी दाढ़ीवाले को इतना ही प्यार करते हैं तो फिर भारत के दाढ़ीवालों के लिए वह ऐसा प्यार क्यों नहीं दिखाते ?’ हालांकि, रैली में ओवैसी ने सीधा मुसलमानों का नाम नहीं लिया। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार किसी भी चुनावी सभा में जाति, धर्म के नाम पर वोट नहीं मांग सकते। ओवैसी ने भाषण में मोदी की तरह ‘मित्रों’ भी बोला। इसपर वहां बैठे लोगों ने जमकर तालियां पीटीं और जोरदार ठहाके लगाए।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST

रैली में ओवैसी ने नोटबंदी का भी जिक्र किया। ओवैसी ने कहा, ‘पीएम कैसे कह सकते हैं कि नोटबंदी के परिणाम अच्छे रहे? वह 120 मौतों पर क्या कहेंगे? क्या उन्होंने काला धन पकड़ा?’

इसे भी पढ़िए :  खुलासा: BJP सांसद को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला ने अब तक 15 नेताओं की बनाई अश्लील CD

गौरतलब है कि यूपी में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए सात चरणों में वोटिंग होगी। 11 मार्च को चुनावों के नतीजे आएंगे। ओवैसी की पार्टी भी यूपी चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार रही है। इसके लिए वह यूपी में रैलियां कर रहे हैं।