देश आज अपनी आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। लाल किले पर भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के बीच पहुंच गए। पीएम ने न सिर्फ बच्चों से हाथ मिलाया बल्कि उनसे बातें भी कीं। बच्चों के चेहरों की खुशी देखते ही बनी। पीएम को अपने बीच पाकर बच्चे बहुत खुश हुए और उन्होंने उन्हें घेर लिया। इस दौरान बच्चों से अपने प्रिय पीएम से हाथ मिलाया, उनसे बात की और उनका आशीर्वाद लिया। पीएम ने बच्चों की हौसलाअफजाई भी की।