26 जनवरी की भारी बारिश से टूटा सदी का रिकॉर्ड, जनवरी में कभी नहीं देखी ऐसी जोरदार बारिश

0
जनवरी

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली और एनसीआर में जोरदार बारिश हुई। जनवरी महीने में हुई इस भारी बारिश ने मॉनसून की याद दिया दी।जहां एक तरफ बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में जनवरी महीने में ऐसी बारिश नहीं देखी वहीं मौसम विभाग ने भी दावा किया है कि गुरूवार को हुई बारिश ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

हालांकि चार साल पहले 18 जनवरी 2013 को भी जोरदार बारिश हुई थी। इससे पहले 18 जनवरी 2013 को 21 मिमी बारिश जनवरी महीने में रिकॉर्ड की गई थी। लेकिन  गुरुवार की शाम यानी 26 जनवरी 2017 की शाम तक दिल्ली में 23मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई, जो इस सदी में जनवरी के महीने में किसी भी दिन हुई सबसे ज्यादा बारिश है।

इसे भी पढ़िए :  20 मिलियन फैंस के साथ ट्विटर पर किंग खान ने मचाया धमाल

टाइम्स अॉफ इंडिया ने साल 2000 से लेकर अब तक जो मौसम विभाग के आंकड़ें खंगाले हैं, उनसे पता चलता है कि दिल्ली के सफदरजंग में सुबह 8.30 से लेकर शाम 5.30 तक 23.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे पहले 18 जनवरी 2013 को 21 मिमी बारिश इस महीने में रिकॉर्ड की गई थी।

इसे भी पढ़िए :  मणिपुर की आयरन लेडी आज 16 साल बाद तोड़ेंगी अनशन

यह उस मौसम प्रक्रिया का नतीजा था, जिसकी मार उत्तर भारत पर पड़ी थी। इसी के चलते मैदानी में बारिश और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड में बर्फ पड़ी थी। खबरें आई हैं कि जालंधर, हिसार, कपूरथला के अलावा पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में ओले पड़े हैं। स्थानीय मौसम विभाग के अध्यक्ष रविद्र विशेन ने कहा कि अरब सागर की ओर से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान और बाकी उत्तर भारत में नमी पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि इससे राजधानी दिल्ली में वीकेंड में ठंड बनी रहेगी। विशेन ने कहा, राजधानी में जल्द ही बहुत ज्यादा ठंड देखने को मिलेगी, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ रविवार को जम्मू-कश्मीर से टकरा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  बदल रहा है कश्मीर ! शहीद मोहिउद्दीन को अंतिम विदाई देने उमड़े हजारों कश्मीरी