गरीबों की ‘मिठास’ छीनने की योजना बना रही सरकार, खत्म की जा सकती है चीनी पर दी जाने वाली सब्सिडी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सरकार ने खुद का लाभ बढ़ाने के लिए गरीबों की ‘मिठास’ छीनने की योजना बना रही है। त्योहारी सीजन ही नहीं अब आम दिनों में भी गरीब को एक प्याला चाय बनाने के लिए सोचना होगा। जी हां, वित्त मंत्री अरुण जेटली एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट में चीनी पर राज्यों को दी जाने वाली 18.50 रुपये प्रति किलो सब्सिडी खत्म कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बजट 2017 से आम आदमी के साथ-साथ बॉलिवुड इंडस्ट्री भी निराश

सरकार के इस फैसले से करीब 4,500 करोड़ रुपए की सब्सिडी बचेगी, लेकिन सब्सिडी खत्म होने से गरीबों के लिए चीनी महंगी हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार का मानना है कि नए खाद्य सुरक्षा कानून में गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल परिवारों के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है।

इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि राज्य सरकारें रियायती चीनी दूसरे लोगों को भी दे रही हैं। वर्तमान में योजना के तहत 40 करोड़ बीपीएल परिवारों का लक्ष्य रखा गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सालाना 27 लाख टन चीनी की जरूरत होती है।

इसे भी पढ़िए :  ऊबर में सबकुछ ठीक नहीं, सीईओ ने दिया इस्तीफ़ा

मौजूदा योजना के मुताबिक राज्य सरकारें राशन की दुकानों से चीनी की सरकार नियंत्रित मूल्य पर आपूर्ति करने के लिए खुले बाजार से थोक भाव पर चीनी खरीदतीं हैं और फिर इसे 13.50 रुपए किलो के सस्ते भाव पर बेचतीं हैं।
दूसरी तरफ राज्यों को इसके लिए केंद्र सरकार से 18.50 रुपए प्रति किलो के भाव पर सब्सिडी दी जाती है।

इसे भी पढ़िए :  प्रौद्योगिक क्षेत्र के 100 सबसे अमीर उद्योगपतियों में अजीम प्रेमजी और शिव नाडर का नाम

सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय से ऐसे संकेत हैं कि चीनी की मौजूदा सब्सिडी योजना को अगले वित्त वर्ष से बंद किया जा सकता है। जिसके बाद राशन दुकानों के जरिए चीनी बेचने की पूरी लागत राज्यों को स्वयं उठानी पड़ सकती है।