यौन उत्पीड़न में घिरे मेघालय के राज्यपाल ने दिया इस्तीफा, राजभवन को ‘लेडिज क्लब’ बनाने का आरोप

0
मेघालय
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। एक महिला से कथित यौन उत्पीड़न के मामले में चौतरफा घिरने के बाद मेघालय के राज्यपाल वी. षणमुनाथन ने गुरुवार(26 जनवरी) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन कर्मचारियों का आरोप था कि राज्यपाल ने राजभवन को ‘लेडीज क्लब’ बना दिया है।

इसे भी पढ़िए :  एक घंटे की मीटिंग में पीएम मोदी ने सीएम योगी को दी एक बड़ी सलाह, कहा...

वहीं, मीडिया रिपोर्टों में एक महिला के बयान का उल्लेख था, जो नौकरी की तलाश में राजभवन गई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि वह जब राजभवन में इंटरव्यू देने गई थी, तो राज्यपाल ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया था।

इसे भी पढ़िए :  टीपू सुल्तान सिर्फ़ अपने हितों के लड़े, तो फिर जयंती क्यों मनाई जाए ? – हाईकोर्ट

साथ ही मेघालय में राजभवन कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर राज्यपाल को तत्काल हटाने की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक अपने खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए षणमुनाथन ने राज्यपाल पद छोड़ दिया है।

राजभवन के कर्मचारियों का आरोप था कि उन्होंने (राज्यपाल) राजभवन की गरिमा से गंभीरता से समझौता किया है और इसे युवतियों का क्लब बना दिया है। यह एक ऐसा स्थान हो गया है, जहां राज्यपाल के प्रत्यक्ष आदेश के कारण युवतियां अपनी मर्जी से आती जातीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  16 साल तक अफस्पा हटाने के लिए अनशन करने वाली इरोम शर्मिला सीएम के खिलाफ लड़ेगी चुनाव