बीजेपी से निलंबित बिहार के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद 13 नवंबर को औपचारिक तौर आम आदमी पार्टी में शामिल होंगी। इसकी जानकारी देते हुए संजय सिंह ने कहा की पूनम आजाद को काफी दिनों से आप में लाने की कोशिश की जा रही थी और अंततः यह कोशिश सफल हो गई। पूनम आजाद के आने से पार्टी में महिलाओं का प्रतिनिधित्व और पूर्वांचल वालों का प्रतिनिधित्व भी बढ़ेगा।
गौरतलब हो कि डीडीसीए विवाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगातार हमला कर रहे बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी ने निलंबित कर दिया गया था। बीजेपी ने कहा था कि कीर्ति आजाद के खिलाफ यह कार्रवाई पार्टी लाइन से अलग जाकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला करने के लिए की गई।
Poonam Azad ji will officially join AAP on November 13th: Sanjay Singh, AAP pic.twitter.com/sBibGAQb1g
— ANI (@ANI_news) November 8, 2016
































































