जापान में फूकुओका शहर के बीचो-बीच धंस गई सड़क

0
फूकुओका

जापान के फूकुओका शहर के बीचोबीच सड़क का एक हिस्सा बहुत गहरा धंस गया है। फूकुओका शहर में लोग जब सुबहा अपने काम पर निकले तो उन्हें सड़क में एक विशालकाय गड्ढा देखने को मिला।

जापान में सड़क के बीच में यह गड्ढा काफी बड़ा है और इसने आस-पास मौजूद इमारतों पर भी खतरा बना दिया है। गड्ढ़ा की गहराई किसी दो मंजिला इमारत के बराबर की है और इसकी चौड़ाई तकरीबन 20 मीटर है। हालात यह है कि गड्ढे के अंदर आस-पास मौजूद इमारतों के पिलर दिख रहे हैं जिससे उन बिल्डिंगों के टोटने का खतरा बना हुआ है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इलाके के आस-पास रहने वाले सभी लोगों से सुरक्षा के मद्देनजर जगह खाली करवा ली है। अभी तक इस गड्ढे की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है और न ही कोई घायल हुआ है। गड्ढा एकदम चौराहे के बीच में बन गया है जिससे लोगों को यातायात में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

इसे भी पढ़िए :  जर्मनी में विस्फोट, पुलिस तैनात

शहर के लोगों का दावा है कि यह गड्ढा पहले इतना बड़ा नहीं था लेकिन अचानक इसने विशालकाय रूप ले लिया है। अभी तक इसके बढ़ने की सही वजह तो नहीं पता लग पाई है लेकिन अधिकारियों का अनुमा है कि यह गड्ढा मेट्रो के लिए बढ़ाई जा रही सब-वे लाइन के निर्माण की वजह के बना हो। कुछ पानी की पाइपलाइन्स भी टूट गई हैं जिसकी वजह से गड्ढे में पानी भरता जा रहा है। फुकुओका शहर जापान के मुख्य टापू क्यूशू पर है। यह देश के कुछ बड़े शहरों में से एक है और यहां पर रेलवे स्टेशन्स और सब-वे मेट्रो लाइन्स के कई सारे मोड़ मौजूद है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका: कई दिन से लापता भारतीय छात्र की मिली लाश