
स्मार्ट सिटी परियोजना की शुरूआत आज, देखिए किस-किसने किया बहिष्कार

पुणे। आज पीएम स्मार्ट सिटि परियोजनाओ की शुरुआत पुणे से कर रहे हैं। ये सरकार द्वारा सोचे गए एकीकृत शहरी विकास की शुरुआत होगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री वेंकईया नायडू करेंगे। इसके साथ ही स्मार्ट सिटि परियोजनाओ में 1770 करोड़ के निवेश के साथ 69 ऐसी परियोजनाओ की शुरुआत की जाएगी। एनसीपी, काँग्रेस, शिव सेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना इस कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। इन पार्टियों ने बीजेपी पर इस प्रोग्राम को चुराने का आरोप लगाया है और इस कारण से उसकी आलोचना की है। आलोचना में कहा गया है की पार्टी ने इस मामले में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया है। पुणे नगर निगम में सत्तारुड़ एनसीपी ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके महापौर का नाम इस आमंत्रण पर ना होने की वजह से वो पार्टी के प्रोग्राम मे नहीं जाएंगे। उन्होने आगे कहा कि निकाय या महापौर का नाम न होना एक प्रकार का अपमान करना है।