अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फ़िल्म ‘शिवाय’ का नया पोस्टर रिलीज़

0

शिवाय के ऑफ़िशियल ट्वीटर हेंडल से शिवाय का एक नया पोस्टर को रिलीज़ किया गया है । अजय देवगन की डायरेक्शन में बन रही ये दूसरी है। शिवाय के पिछले पोस्टर में शायशा शइगल दिख रही थी। जबकि इस पोस्टर में इंटरनेशनल एक्ट्रैस इरिका कार नज़र आ रहीं हैं। ग़ौरतलब है कि दोनों पोस्टर लगभग समान ही हैं। पोस्टर में वही बर्फ़ीली पहाड़ियां दिख रही हैं। इस पोस्टर से इरिका को इंट्रोड्यूस किया गया है। इस फ़िल्म में अजय देवगन, शायशा सइगल और इरिका कार मुख्य भूमिका में हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग बुल्गारिया में चल रही है। ये फ़िल्म 28 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

इसे भी पढ़िए :  'बीट पे बूटी' गाने पर घुंघरू पहनकर नाचे नाना पाटेकर, देखिए ये मजेदार वीडियो