ओडिशा में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार का बहिष्कार, आखिर क्यों ?

0

भुवनेश्वर, बीजू जनता दल ने ओडिस्सा के बारगढ़ ज़िले में बीजेपी नेता और केन्द्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार का बहिष्कार किया । ये घटना उस समय घटी जब मंत्री जी बारगढ़ ज़िले में बीजेपी की तरफ से आयोजित विकास कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। उस समय उनके साथ पुलिस भी मौजूद थी। सत्तारुड़ बीजद कार्यकर्ताओ ने इस बात का विरोध किया की गंगवार और केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति वहाँ न जा सकें। बीजद कार्यकर्ताओं ने शहर में दोनों मंत्रियों को कई जगह रोका तथा काले झंडे दिखाये।
हमले के बाद से दोनों पार्टियों के बीच संवाद छिड़ गया है। गंगवार ने पलटवार करते हुए इस प्रकार के व्यवहार को अति निंदनीय बताया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को इस पर गौर करने की नसीहत दी। इसी बीच बारगढ़ पुलिस ने 80 लोगों को हिरासत में ले लिया है। इसमें बीजद विधायक देबेश आचार्य भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार ने चलाई डिंपल, शिवपाल और आजम की सुरक्षा पर कैंची,इन 100 नेताओं का हुआ ये हाल