पिछले साल आयी मूवी बाहुबली ने लोगों का खूब दिल जीता था और अब उसके सिक्वेल का भी लोगों को उतनी ही बेसब्री से इंतेजार है। इसका अंदाजा इसी से लग जाएगा कि उसके सिक्वेल ‘बाहुबली-2‘ ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। खैर आजकल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का बाहुबली अवतार भी सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटौर रहा है। दरअसल एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें हरीश रावत बाहुबली अवतार में नज़र आ रहे हैं। वहीं वीडियो के दौरान रावत उत्तराखंड के रक्षक के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो के अंदर कांग्रेस का जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है और बीजेपी को घबराया हुआ दिखाई जा रहा है। वीडियो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और विजय बहुगुणा जैसे कई बीजेपी नेता भी शामिल हैं। हालांकि यह कांग्रेस का ऑफिशियल वीडियो नहीं हैं बल्कि किसी प्रशंसक के द्वारा बनाया गया है।