प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नया मुरादाबाद के सेक्टर दो में दोपहर ढाई बजे बीजेपी की परिवर्तन महारैली को संबोधित करेंगे। पीएम दोपहर ढाई बजे वायुसेना के हेलिकाप्टरों से नया मुरादाबाद पहुंचेंगे और करीब घंटाभर यहां रुकेंगे।
प्रधानमंत्री के लिए एसपीजी ने सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह तैयार किया है। सिक्योरिटी के लिहाज से पीएम की मुरादाबाद में मौजूदगी के दौरान हाईवे पूरी तरह बंद रहेगा। दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को सुबह दस बजे से ही जोया से डायवर्ट कर संभल- बिलारी होते हुए शाहबाद (रामपुर) से निकाला जाएगा।उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए शुरू की गई बीजेपी की परिवर्तन रैली 30 नवंबर को मुरादाबाद पहुंच चुकी है। इसी के तहत तीन दिसंबर को मुरादाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर जिलों के लोग इसमें शामिल होंगे। इधर, नया मुरादाबाद सेक्टर दो में जनसभा स्थल पर पीएम की सिक्योरिटी के लिए शुक्रवार को एसपीजी और पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने फुल फ्लीट रिहर्सल किया।
एयर फोर्स के तीन हेलिकाप्टरों ने शुक्रवार को लैंडिंग रिहर्सल किया। पीएम की सिक्योरिटी के मद्देनजर रैली स्थल और पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से सुबह दस बजे से ही दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे को जोया से डायवर्ट करके भारी वाहनों को संभल- बिलारी- शाहबाद होते हुए गुजारा जाएगा। लखनऊ से दिल्ली की दिशा में जाने वाला ट्रैफिक भी रामपुर के पास शाहबाद से डायवर्ट करके बिलारी- संभल – जोया होते हुए हाईवे से कनेक्ट किया जाएगा।