गाजियाबाद की विजयनगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर एटीएम व बैंको में फर्जीवाड़ा कर रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान तिरगी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया।
एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों का नाम मनीष शर्मा व उत्तम त्यागी है। दोनों अपराधी गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले है। एसपी सिटी ने बताया कि ये दोनो अपराधी एटीएम का नंबर देखने के बाद उस एकाउंट से रकम निकालने की करीब एक दर्जन से अधिक वारदातें कर चुके हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि वह लोग कार्ड का पिन नंबर देखकर बाद में ऑनलाइन खाते से रकम उड़ा लेते थे। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज थे। दोनों अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहे थे। जिनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी।