‘बचाओ…. मेरा पति मुझे पोर्न स्टार बनाना चाहता है’

0
पति
फोटो साभार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

करोड़पति बनने चाहत में एक पति इस हदतक गिर गया कि उसने अपनी पत्नी का ही सौदा कर दिया। पत्नी को पहले उसने बार डांसर बनाया और फिर ‘ब्लू फिल्मों की हिरोइन’बनाकर वैश्यावृत्ति के दल-दल में उतार दिया। मामला यूपी के कानपुर शहर का है। पीड़ित महिला ने एसएसपी ने न्याय की गुहार लगाई है।

इसे भी पढ़िए :  ओडिशा की महिला से मथुरा के मंदिर में रेप

पीड़ित युवती ने बताया कि 2013 में उसकी मुलाकात रवि पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय निवासी बाबूपरुवा से लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई उस समय वह दुबई से भारत आयी थी और रवि पाण्डे बतौर ड्राइवर के रूप में उससे मिला था। रवि ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया तथा धर्म बदलवाकर आर्य समाज से विवाह कर लिया। इतना ही नहीं पीडिता का नाम भी बदल दिया। युवति को क्या पता था कि जिसे वह प्यार करती है उसकी नियत कुछ और ही है। रवि ने कहा कि वह ब्राम्हण परिवार से है इसलिए घर पर नहीं रख सकता और कलकत्ता ले गया जहां बार डांसर का काम करने का दबाव बनाया। बोला पैसा कमाओगी तो घर वाले अपना लेंगे। इसलिए उसने चिनार पार्क के सीक्रेट -7 होटल में डांसर बना दिया।

इसे भी पढ़िए :  12 साल के बच्चे ने पॉर्न देखेकर किया बहुत ही घिनौना काम

अगले पेज पर पढ़िए- क्या हुआ जब युवती हुई गर्भवती

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse