उड़ीसा में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मिठाई खाने से 71 बच्चे बीमार पड़े

0

दिल्ली

ओड़िशा के संबलपुर जिले में कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत की ओर से वितरित की गई मिठाई खाने से कम से कम 71 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए।

बच्चों की आयु पांच से 12 वर्ष के बीच है। ये बच्चे संबलपुर जिले के लिपिंदा पंचायत में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर बूंदी खाने के बाद बीमार पड़ गए।

इसे भी पढ़िए :  देश की अखंडता बनाए रखने में हमारे सैनिकों व सशस्त्र सेनाओं का बलिदान अमूल्य: सोनिया गांधी

प्रभावित बच्चों को यहां स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

छात्रों ने मिठाई खाने के तीन घंटे के भीतर उल्टी और पेचिश की शिकायत की।

इसे भी पढ़िए :  पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश

संबलपुर के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी कोदंड राव ने कहा कि अभी तक 51 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बाकी 20 बच्चे निगरानी में हैं।

इसे भी पढ़िए :  15 अगस्त पर प्रदर्शित होंगी सावरकर और अंबेडकर की फिल्में

उन्होंने बताया कि बच्चे संदिग्ध भोजन विषाक्तता के चलते बीमार पड़े। जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने अस्पताल का दौरा किया और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिये गए हैं।