मध्य प्रदेश की प्रशासनिक कमान संभालने वाले IAS ऑफिसर्स के लिए तीन दिवसीय ‘IAS सर्विस मीट’ का शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रशासन अकादमी में शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने सूचना के अधिकार से जुड़े व्हिसल ब्लोअर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ आरटीआई एक्टिविस्ट और व्हिसल ब्लोअर अच्छे हैं तो कुछ बहुत ही गंदा काम करते हैं। ऐसे लोगों ने आरटीआई के नाम पर एक गिरोह बना लिया है। वे जानकारियां मांगने के नाम पर लोगों को परेशान करते हैं। ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटना होगा।
इतना ही नहीं सीएम ने तो यह भी कहा कि, सही फैसले लेने वाले अफसरों को डरने की जरूरत नहीं। जो डरते हैं, उन्हें मुख्यमंत्री ने परचून की दुकान खोल लेनी चाहिए। उन्होंने लगे हाथ मीडिया पर भी कटाक्ष किया। वे बोले कि मीडिया के मित्र छापने को बैठे रहते हैं। कुछ मसाला मिल भर तो जाए।
क्लिक कर पढ़ें खबर का बाकी अंश