देश में पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा खत्म होने के बाद भी ठहरे होने पर खुफिया एजेसियों ने राज्य सरकारों को ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश में भी ऐसे 227 पाकिस्तानी नागरिकों का पता नहीं लग पा रहा है, जो कि पाकिस्तान से आए तो थे, लेकिन वापस ही नहीं गए। दरअसल पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी बार्डर के रास्ते से वापस पाकिस्तान भेजा जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस को जिन 227 पाकिस्तानियों की तलाश है, वह पाकिस्तान वापस लौटने के लिए निकले पर वहां गए नहीं। इस बात की पुष्टि दिल्ली, मुंबई और अटारी से पाकिस्तान लौटे लोगों की सूची से होती है।
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट बताती है कि मध्य प्रदेश में दस सालों में 1779 पाकिस्तानी नागरिक वीजा खत्म होने के बाद भी ठहरने में कामयाब रहे। पुलिस ने इनमें से ज्यादातर को वापस भेज दिया, लेकिन इन दस सालों में 227 पाकिस्तानी नागरिकों को वह अब तक तलाश नहीं पाई है।