ब्रिटेन में एक 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के जुर्म में सजा पाने के बाद एक कुख्यात चाइल्ड सेक्स गिरोह के 6 सदस्यों ने कोर्ट में ही अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिये। बलात्कार के बाद एक 12 वर्षीय बच्ची के गर्भवती हो जाने को मामले में कोर्ट ने गिरोह के सभी 6 दोषियों को 10 से 20 साल तक की सजा दी है।
वर्ष 1999 से 2001 के बीच साउथ योर्कशर में दो लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई कर रही अदालत ने 6 दोषियों को सजा का ऐलान किया। जज सारा राइट ने बताया कि 12 साल की बच्ची को ड्रग्स और ऐल्कॉहॉल का नशा कराकर उसके साथ गैंगरेप किया गया।
दोषियों में तीन भाई समेत 6 आरोपी हैं। जिसमें बशरत दाद (32), नसर दाद (36), तैय्यब दाद (34), मतलूब हुसैन (41), मोहम्मद सदीक (40) और अमजद अली शामिल हैं। इनमें बशरत को सबसे अधिक 20 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई। सभी दोषियों की सजा कुल मिलाकर 81 वर्ष की है।
नाबालिग की प्रेगनेंसी की खबरें वर्ष 2001 में तब सामने आयी थीं जब उन्हें ब्रिटेन की सबसे यंग मदर पर दर्शाया गया था। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान कोर्ट में मौजूद दुष्कर्म की पीड़िता ने कहा, “दुनिया में बहुत बुरे और खराब लोग हैं। मुझे लगता है कि मेरा बच्चा पाप का नतीजा है। उस घटना के बाद मेरा बचपना छिन गया। समाज में भी मुझे ताने दिए गए और मैं खुद को बेकार और अकेला महसूस करने लगी।”