लोन मामले में फंसे कारोबारी विजय माल्या ने देश के राजनीतिक दलों पर जमकर हमला बोला है। माल्या ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं टीम यूपीए और टीम एनडीए के बीच फुटबॉल बनकर रह गया हूं जिसमें कोई रेफरी नहीं है। गौरतलब है कि बैंकों से 9000 करोड़ रुपये के लोन डिफाल्ट के मामले में किंग फिशर के मालिक देश छोड़कर पिछले वर्ष ब्रिटेन भाग गए हैं।
Media happily being used as the pitch. I am the football. Two fiercely competitive teams NDA versus UPA playing.Unfortunately no Referees.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) February 3, 2017
दरअसल कुछ दिन पहले इस मामले में बीजेपी ने कई चिट्ठियां जारी कर पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर माल्या को लोन दिलाने में मदद करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए माल्या के ऋण माफ करने और उसे देश से भागने को लेकर बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर पलटवार किया।