मैं टीम UPA और NDA के बीच ‘फुटबॉल’ बनकर रह गया हूं: विजय माल्या

0
विजय माल्या
फाइल फोटो।

लोन मामले में फंसे कारोबारी विजय माल्या ने देश के राजनीतिक दलों पर जमकर हमला बोला है। माल्या ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं टीम यूपीए और टीम एनडीए के बीच फुटबॉल बनकर रह गया हूं जिसमें कोई रेफरी नहीं है। गौरतलब है कि बैंकों से 9000 करोड़ रुपये के लोन डिफाल्ट के मामले में किंग फिशर के मालिक देश छोड़कर पिछले वर्ष ब्रिटेन भाग गए हैं।

दरअसल कुछ दिन पहले इस मामले में बीजेपी ने कई चिट्ठियां जारी कर पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर माल्या को लोन दिलाने में मदद करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए माल्या के ऋण माफ करने और उसे देश से भागने को लेकर बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर पलटवार किया।

इसे भी पढ़िए :  IND-PAK मैच के दौरान VIP लौबी में दिखे माल्या, मीडिया पर भड़ककर बोले- टीम इंडिया को चीयर करता रहूंगा