रवि ने उसकी मुलाकात अपने बडे भाई विकास पाण्डेय से कराई। बोला कम से कम 25 लाख कमा कर भाई को दे दोगी तो वह बहू स्वीकार कर लेंगे। इस बीच रवि उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। अगस्त 2014 में वह प्रेगनेंट हो गई और उसे बेटा हुआ लेकिन दूसरे दिन ही उसकी मौत हो गई। हालांकि कुछ माह बाद वह फिर से प्रेग्नेंट हुई और इस बार उसे एक छोटी बेटी हुई।
इसके बाद रवि ने उसका सौदा सिंगापुर के लिए किया और उसके भाई ने दो लाख लेकर उसे जबरन सिंगापुर भेज दिया जहां से वह 10 दिन बाद वापस आ गयी। लेकिन रवि ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। इसके बाद युवति ने अपनी दर्द भरी दास्तां बयां की तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
उसने बताया किस तरह से उसके पति ने उसके साथ कई बार रेप किया। फिर उसे अपने दोस्तों के सामने परोस दिया। एक-दो लोग नहीं बल्कि तीन से चार एक साथ रेप करते थे। पीड़िता ने बताया कि उसे मानो वैश्या बना डाला गया था। उसके पति की चाहत थी कि वह पोर्न स्टार बने। इसके लिए उसने पोर्न फिल्मों की तरह सेक्स करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। वह उसे दुबई ले जाने के लिए कह रहा था।
अगले पेज पर पढ़िए – ‘एक बार में तीन से चार लोग नोंचते थे शरीर’