‘बचाओ…. मेरा पति मुझे पोर्न स्टार बनाना चाहता है’

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पीड़िता ने बताया की एक साथ तीन से चार मर्द उसके बदन को नोचते और जबरन संबंध बनाते। मारने पीटने के बाद अपनी पत्नी को अश्लील फिल्मों में काम करने का दबाव बनाने वाले पति के खिलाफ पीड़ित ने सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठाई है। कानपुर की रहने वाली इस पीड़ित महिला ने चेहरा ढककर और हाथ में संदेश पत्र लिये अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात गैंगरेप: हर बार रेप करने से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी के कार्यकर्ता

पीड़िता ने लिखा है…
मैं शालिनी (काल्पनिक नाम ) पत्नी रवि पांडे निवासी बाबू पुरवा थाना बाबू पुरवा कानपुर नगर की रहने वाली हूँ। रवि ने पहले मुझे प्रेम जाल में फंसाया और फिर पैसों के लिए बार में डांसर बनने पर मजबूर किया यही नहीं मुझसे वैश्यावृत्ति तक करवाई मुझे बेचा भी पर पैसों के लालच में अंधा होकर अब मुझे अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए दुबई भेज रहा है मैंने जब जब इंकार किया तो मुझे उसने यातनाएं दीं। मै चाहती हूँ कि इसे सजा मिले मेरा आपसे अनुरोध है कि आप सब इस पोस्ट को आग की तरह फैला दें जिससे मुझे न्याय मिल सके।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई हाई कोर्ट ने कहा, ब्रेकअप होने पर पढ़ी-लिखी लड़कियां न रोएं रेप का रोना
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse