जब भारत को कहते हैं ‘बलात्कार वाला देश’, तो बिग बी के सीने में लगती है चोट

0
अमिताभ बच्चन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत में आए दिन बलात्कार की खबरों से जहां पूरा देश आहत है वहीं हिन्दी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन भी भारत की छवि बलात्कार होने वाले देश के रूप में बनने से बेहद दुखी हैं। बिग बी ने कहा जब वो विदेश जाते हैं और वहां इंडिया को बलात्कारों की भूमि कहा जाता है तो मुझे बहुत हर्ट होता है।

इसे भी पढ़िए :  हीरोइन की सहमति के बिना शूट किया था रेप सीन, डायरेक्टर ने अब किया खुलासा

बिग बी ने कहा, ‘ऐसी स्थिति में मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस होती है, मैं चाहता हूं कि इस स्थिति में सुधार हो।’ उन्होंने कहा, ‘इस छवि को सुधारने के लिये हम भारतीयों को मिलकर काम करना चाहिए, ताकि देश को पहली दुनिया का राष्ट्र बनाया जा सके। विकासशील देश हमें तीसरी दुनिया या फिर अविकसित देश समझते है जोकि सही नहीं है हममें वह संभावनायें है कि हम दुनिया के अव्वल राष्ट्र बन सके।’

इसे भी पढ़िए :  मातम में डूबीं प्रीति जिंटा, भाई ने की खुदकुशी, पढ़िये क्यों
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse